Thursday, December 26th 2024

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय द्वारा ‘हरेला सप्ताह’ के तहत हुए पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय द्वारा ‘हरेला सप्ताह’ के तहत हुए पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘हरेला सप्ताह’ के अंतर्गत मंगलवार को पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूरी सहित फैकल्टी सदस्यों द्वारा फलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर यशवीर दीवान द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपील की गई।

कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूरी ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण को हरा भरा रखने की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ दीपक सोम ने जानकारी दी कि, विश्वविद्यालय में हरेला सप्ताह के दौरान 100 से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा।

इस मौके पर डॉ गीता रावत डॉ सुमन विज डॉ. अरुण कुमार डॉ प्रियंका बनकोटी डॉ. सरस्वती काला डॉ. कंचन जोशी इत्यादि उपस्थित रहे।

The post श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय द्वारा ‘हरेला सप्ताह’ के तहत हुए पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.