उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारियों के तबादले, UKSSSC और UKPSC में हुए ये बदलाव..
देहरादून: उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शुक्रवार को देर रात ट्रांसफर से जुड़ी लिस्ट जारी की गई। इसमें 4 पीसीएस अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है। वहीं भर्तियों में तमाम धांधलियों के बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) और लोक सेवा आयोग (UKPSC) में भी महत्वपूर्ण पदों पर बार-बार बदलाव का सिलसिला जारी है।
- PCS अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा को एडीएम देहरादून से हटाते हुए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) टिहरी और सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है।
- पीसीएस शालिनी नेगी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के परीक्षा नियंत्रक और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के संयुक्त सचिव पदों से हटाया गया। उन्हें अब उप जिलाधिकारी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है।
- PCS रामजी शरण शर्मा को एडीएम देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। जो वर्तमान में अपर जिलाधिकारी टिहरी और सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी देख रहे थे।
- पीसीएस अधिकारी हिमांशु कफल्टिया को डिप्टी कलेक्टर चमोली से हटाते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई है।
Uttarakhand: 04 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर। UKSSSC को मिला नया परीक्षा नियंत्रक। pic.twitter.com/N3HEqqhI2v
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) March 4, 2023
The post उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारियों के तबादले, UKSSSC और UKPSC में हुए ये बदलाव.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.