Sunday, January 5th 2025

चमोली : हिमनी-बलाण मोटर मार्ग पर काली ताल गदेरे पर बने पुल की दीवार ढहने से आवाजाही हुई ठप

चमोली : हिमनी-बलाण मोटर मार्ग पर काली ताल गदेरे पर बने पुल की दीवार ढहने से आवाजाही हुई ठप

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के हिमनी-बलाण गांव के बीच काली ताल गदेरे में बना लोहे के पुल के साइड की सुरक्षा दीवाल क्षतिग्रस्त होने से पुल खतरे की जद में आ गया है। यहां से आगे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

बलाण गांव के उप प्रधान विरेन्द्र राम ने कहा है कि 14 सितम्बर को हुई मूसलाधार बारिश से हिमनी और बलाण मोटर मार्ग के काली ताल गदेरे पर बना लोहे के पुल की साइड पर बनाई गई सुरक्षा वाल लगभग 20 मीटर क्षतिग्रस्त हो गई है। पुल को भी खतरा बना है। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता से शीघ्र पुल के क्षतिग्रस्त सुरक्षा वाल को बनाने की मांग की है।