Thursday, August 14th 2025

गोखले मार्ग में व्यापारियों को एक सप्ताह के अंदर हटाना होगा अतिक्रमण

गोखले मार्ग में व्यापारियों को एक सप्ताह के अंदर हटाना होगा अतिक्रमण
 
कोटद्वार । उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशानुसार नगरनिगम कोटद्वार अपनी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने में लगा हुआ है । नगरनिगम ने बद्रीनाथ मार्ग पर हुए अतिक्रमण पर भी कार्यवाही की थी । इसी कड़ी में शुक्रवार को गोखले मार्ग में भी चिन्हिकरण का काम पूरा कर दिया गया है और व्यापारियों को स्वयं एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने को कहा गया है । यदि व्यापारियों द्वारा समय सीमा तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो फिर सप्ताह बाद निगम के द्वारा बुलडोजर चला दिया जाएगा और उसका जो भी खर्चा आएगा वह व्यापारी से वसूला जाएगा।