Thursday, December 26th 2024

पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर की बदहाली को लेकर व्यापार संघ व जनप्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन

पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर की बदहाली को लेकर व्यापार संघ व जनप्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर व्यापार संघ पोखरी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा और टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा डेढ़ वर्षों से पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर की बदहाल स्थिति बनी हुई है। कई बार शासन-प्रशासन को सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर अवगत कराया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसके कारण लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पोखरी क्षेत्र की लाइफ लाइन है। उसके बावजूद सड़क की ऐसी स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा एक माह के अन्दर सड़क की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ जन आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर एडवोकेट श्रवण सती, संतोष चौधरी, शरद बुटोला, विजयपाल रावत, बीरेंद्र राणा, विकेन्द्रसिंह, ललित मिश्रा, कुंवर सिंह चौधरी, प्रदीप चौहान, महिंदर पन्त आदि मौजूद थे।