Home उत्तराखण्ड तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह 16 दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान

तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह 16 दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान

by Skgnews
  • धर्म नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों में नव वर्ष के अवसर पर जनपद में चलाया महा स्वच्छता अभियान 
  • साफ,स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाने के लिए सभी जनपद वासियों,सामाजिक संगठनों,व्यापार मंडल,जनप्रतिनिधि,धार्मिक संस्थाओं एवं गैर सरकारी संस्थानों से जिलाधिकारी ने की है सहयोग की अपील
  • जिला प्रशासन का यही है नारा साफ स्वच्छ हो जनपद हमारा
  • स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर
  • शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई
  • मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य 
हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, स्वच्छ एव सुंदर  बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में एक महा 16 दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है, सफाई अभियान का धरातल पर  दिखने लगा है असर। 
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद वासियों से अपेक्षा की है कि नव वर्ष के अवसर पर सभी संकल्प ले की हम अपने घर आंगन एवं आस पास क्षेत्र को साफ सुथरा रखने तथा पर्यावरण के संरक्षण के लिए इस माह  सफाई अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देंने की अपेक्षा की गई है।
बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि बीएचईएल क्षेत्रांतर्गत आकांक्षा स्कूल सेक्टर 01 एवं मध्य मार्ग पर भेल टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया साथ ही कूड़े को उचित निस्तारण हेतु भेजा गया। अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि दूधाधारी फ्लाईओवर एवं एनएच 74 क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई का कार्य कराया गया। अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग सुरेश तोमर ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा आज गांव लक्सर क्षेत्र में  एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 334 क्षेत्रांतर्गत सफाई का कार्य कराया गया। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार दीपक वर्मा ने अवगत कराया है कि सिडकुल क्षेत्रांतर्गत फोर लाइन सड़क किनारे साफ सफाई कराई गई ।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया है की एकम्स कंपनी के माली के सहयोग से आपदा की टीम द्वारा कार्यालय कैंपस एवं बाहर रेलिंग में उगी झाड़ियों की कटान कर साफ सफाई कराई गई। खंड विकास अधिकारी नारसन ने अवगत कराया है कि नारसन क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोतवाल आलमपुरा, लखनौता, मखदूमपुर आदि क्षेत्रों में सड़क किनारे पड़े मिट्टी को उठाया गया इसके साथ ही  साफ सफाई कराई गई। खंड विकास अधिकारी रुड़की ने अवगत कराया है कि रुड़की क्षेत्रांतर्गत सोहलपुर गढ़ा में सफाई के कार्य कराया गया। महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि रायपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में नालियों की सफाई के साथ चलाया गया सफाई अभियान।











related posts