Home उत्तराखण्ड तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह 13 दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान

तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह 13 दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान

by Skgnews
  • जिला प्रशासन का यही है नारा साफ स्वच्छ हो जनपद हमारा
  • स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर
  • शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई
  • जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं सफाई अभियान की कर रहे है मॉनिटरिंग
  • मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य 
हरिद्वार : तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशन में चलाए जा रहे सफाई अभियान का सफलता पूर्वक एक माह तेरह दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है,सफाई अभियान नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों तक सफाई अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। जनपद हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित प्रयासरत है एवं चल रहे सफाई अभियान का स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।
बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि बीएचईएल क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 3 स्थित सीवरेज प्लांट के पास मार्ग के दोनों ओर साफ सफाई अभियान चलाया गया। अधिशासी अभियंता लोनीवि दीपक वर्मा ने अवगत कराया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा रोशनाबाद बिहारीगढ़ मार्ग पर साफ सफाई का कार्य कराया गया। अधिशासी अभियंता एनएच सुरेश तोमर ने अवगत कराया है कि हरिद्वार शहरी क्षेत्रांतर्गत में राष्ट्रीय राजमार्ग 334A  पर चलाया गया सफाई अभियान। 
खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया है कि खानपुर क्षेत्रांतर्गत तुहलाकपुर में साफ सफाई का कार्य कराया गया। खंड विकास अधिकारी भगवानपुर ने अवगत कराया है कि भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत धीर माजरा, बीवी जी राम जी योजना के श्रमिकों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया। खंड विकास अधिकारी नारसन ने अवगत कराया है कि नारसन क्षेत्रांतर्गत सिकंदरपुर मावल क्षेत्रों में नालियों की सफाई के साथ मार्गो पर साफ सफाई का कार्य कराया गया।













related posts