Wednesday, January 8th 2025

एयरफोर्स के तीन विशेष विमान भारी मशीन पहुंच रही सिलक्यारा, नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों से भी ली जा रही मदद

एयरफोर्स के तीन विशेष विमान भारी मशीन पहुंच रही सिलक्यारा, नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों से भी ली जा रही मदद

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में चल रहे है रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर अब एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर के आ रहे हैं, जो मलबे को भेद कर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचने में मददगार साबित होगी। इस मशीन के जरिए प्रति घंटे 5 मीटर मलबा निकला जा सकेगा।

अब नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू टीम ने थाईलैंड की उसी रेस्क्यू कंपनी से संपर्क किया है, जिसने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकाला था।

नॉर्वे की एन जी आई एजेंसी से भी संपर्क किया गया है, जिससे सुरंग के भीतर ऑपरेशन में विशेष सुझाव लिए जा सके।

भारतीय रेल, आर वी एन एल, राइट्स एवं इरकॉन के विशेषज्ञों से भी सुरंग के भीतर ऑपरेशन से संबंधित सुझाव लिए जा रहे हैं।

The post एयरफोर्स के तीन विशेष विमान भारी मशीन पहुंच रही सिलक्यारा, नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों से भी ली जा रही मदद first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.