Saturday, December 21st 2024

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास नदी में गिरने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, 03 घायल

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास नदी में गिरने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, 03 घायल
उत्तर काशी (कीर्ति निधि सजवाण ): गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बिशंनपुर के निकट आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन  संख्या-UK-10TA-0941 ओमिनी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 6 लोग सवार थे। जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गये है। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एम्बुलेंस मौके पर पहुच चुकी है।  तीन घायलों को एंबुलेंस से चिकित्सालय भेजा गया है। इस हादसे में तीन व्यक्ति की मृत्यू होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला आपातकालीन परिचालन केंद्र जाकर राहत एवं बचाव कार्यो का निर्देशन व निगरानी में जुटे है। मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है।