Thursday, August 28th 2025

कोटद्वार रेंज के खैरगढ़ी जंगल के लगी आग, तीन टोलियों ने कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू

कोटद्वार रेंज के खैरगढ़ी जंगल के लगी आग, तीन टोलियों ने कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू

कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज की खैरगढ़ कक्ष संख्या 2 में लगी भीषण आग. आग लगने से लगभग 5 हेक्टयर वन भूमि जल कर राख हुई है. कोटद्वार रेंज के रेंजर बिपिन जोशी ने बताया कि फायर अलर्ट की सूचना पर तीन टोलियों में कुल 18 लोग मौके पर पहुंचे और खैरगढ़ी कक्ष संख्या 2 में लगी आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है. इस घटना में लगभग पांच हेक्तियर वन भूमि जलकर राख हुई है. आग राजस्व ग्राम  से रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में आई है प्रथम दृष्टा आग लगने के कारण राजस्व ग्राम में लगी आग से जल रहे पेड़ के रिज़र्व फॉरेस्ट में गिरने से आग फैली है फिलहाल आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है.