Friday, January 10th 2025

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण कैंप का हुआ शुभारंभ

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण कैंप का हुआ शुभारंभ

लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण कैंप का हुआ शुभारंभ l कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 डॉ.  लवनी आर राजवंशी एवं जिला प्रशिक्षक आयुक्त गाइड श्रीमती शांति रतूड़ी व जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री रूप चंद्र लखेडा द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर  दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l रोवर्स रेंजर्स  छात्र- छात्राओ  के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अथितियो का स्वागत किया l

महाविद्यालय प्राचार्य  द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया की रोवर्स रेंजर्स का  उद्देश्य ‘समाज सेवा’ है। नि:स्वार्थ भाव से, त्याग भाव से समाज की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने में  व्यक्तिगत रूप से एवं संगठित रूप से समाज मे सेवाएँ देने का महत्वपूर्ण  कार्य करना है।  जिसके उपरांत प्राचार्य  द्वारा अतिथि प्रशिक्षकों का महाविद्यालय में स्वागत कर धन्यवाद प्रेषित किया और महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स के प्रभारी  डॉ. अभिषेक कुकरेती और डॉ. विनीता को कैंप   आयोजित करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी l रोवर्स  प्रभारी  डॉ. अभिषेक कुकरेती द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया और तीन  दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा के संदर्भ में  रोवर्स रेंजर्स छात्र छात्राओं को  विस्तृत जानकारी दी गई  कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय  रेंजर्स प्रभारी डॉ. विनीता के द्वारा किया गयाl इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक डॉ एसपी मधवाल , B.Ed विभाग के विभागध्यक्ष डॉ आर के सिंह, डॉ भगवती पंत, डॉ. अर्चना नौटियाल, डॉ. शिप्रा, डॉ. नेहा, डॉ. वंदना ध्यानी आदि उपस्थित रहे l