Saturday, December 28th 2024

तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का हुआ शुभारंभ

तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का हुआ शुभारंभ
 
कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो के अन्तर्गत तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का शुभारंभ हुआ । शुक्रवार को नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन में आयोजित टूर्नामेंट का शुभारम्भ रोटरी मण्डल 3100 के मण्डलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि बच्चो को शिक्षा के साथ साथ खेलो के प्रति भी रूचि बनानी चाहिये । सभी को खेल भावना से खेलना चाहिये । उन्होंने सभी खिलाड़ियो को खेल के प्रति शपथ दिलाई । उन्होने टेबिल टेनिस के प्रति रूझान पैदा करने के लिये रोटरी क्लब की सराहना की ।
विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी ने कहा कि जीवन में अनुशासन बनाए रखने व फिट रहने के लिए खेल बहुत आवश्यक है । बच्चों को खेलो के प्रति अपना हूनर दिखाने के लिए रोटरी क्लब ने प्लेटफार्म दिया है इसके लिए वे बधाई के पात्र है ।रोटरी क्लब के अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी क्लब भविष्य में अन्य खेलो का भी आयोजन करायेगा । टूर्नामेंट के संयोजक वाईपी गिलरा ने गेम के नियम पढ़ कर सूनाएं तथा टूर्नामेंट के बारे मे जानकारी दी । इस अवसर पर कमल गुप्ता,अनीत चावला ने भी विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर निशिथ माहेश्वरी, सिद्धार्थ नैथानी, अभिषेक कुकरेती, राकेश मोहन कण्डारी ने रैफरी का योगदान दिया । कार्यक्रम का संचालन सचिन गोयल ने किया ।
इस अवसर पर सीमा उपाध्याय, पूजा अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, लतिका गोयल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । सर्वप्रथम स्कूल टीम चैम्पियन्स के मैच खेले गए । प्रारम्भिक मैच सेन्ट थामस स्कूल पौड़ी व स्कोलर एकेडमी के बीच खेला गया। समाचार लिखे जाने तक सेन्ट थामस पौड़ी व हैरीटेज एकेडमी ने अपने मैच जीतकर दूसरे राउण्ड मे प्रवेश किया । टूर्नामेंट की पांचो स्पर्धाओ मे परसुडाखाल, पौड़ी, कड़ाईखाल, जहरीखाल, लैन्सडाउन, हल्द्वानी, नैनीताल, ऋषिकेश, देहरादून, रिंगवाड़ी, कोटद्वार के लगभग 195 प्रतिभागी भाग ले रहे है ।