Friday, December 27th 2024

हरिद्वार : एयरटेल के कनेक्शन फर्जी दस्तावेजों से देने वाले तीन गिरफ्तार

हरिद्वार : एयरटेल के कनेक्शन फर्जी दस्तावेजों से देने वाले तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। फर्जी दस्तावेज तैयार कर मोबाइल के कनेक्शन देने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय एअरटेल लिमिटेड के नोडल ऑफिसर टीसीजी 7/7 विभूति खण्ड गोमती नगर लखनऊ कुशलेन्द्र त्रिपाठी ने 4 अगस्त को थाना भगवानपुर में तहरीर देकर सोमेन्द्र टेलिकॉम भगवानपुर पर धोखाधड़ी कर जाली दस्तावेज तैयार कर 186 (प्रीपेड, पोस्टपेड) मोबाईल नम्बरों के फर्जी कनेक्शन देने क का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित गोविन्द कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित गोविन्द कुमार ने बताया की आदिल व प्रवेज आलम भी यही काम करते हैं। तीनों पैसो के लालच में टारगेट पूरा करने के लिये फर्जी कागजात लगाकर सिम एक्टीवेट करते थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते गोविन्द पुत्र मांगेराम निवासी हबीबपुर निवादा थाना कलियर जिला हरिद्वार, आदिल पुत्र शमशेर निवासी ग्राम रहमत नगर कस्बा भगवानपुर जनपद हरिद्वार व प्रवेज आलम पुत्र हाजी सलीम निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।