Sunday, January 19th 2025

पटेल मार्ग पर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

पटेल मार्ग पर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
 
कोटद्वार। त्योहारी सीजन आते ही कोटद्वार में चोर सक्रिय हो गये हैं। एक सप्ताह के अंदर चोरों ने अलग-अलग जगह ताले तोड़कर सामान आदि चुरा लिया। रविवार रात को गैरेज मार्ग स्थित एक पान की दुकान में रखे सामान व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दुकान स्वामी नीरज ने बताया कि जब सोमवार सुबह घर से दुकान आए तो ताले टूटे हुए व शटर आधा खुला हुआ मिला। जब वे दुकान के अंदर पहुंचे तो सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। बताया कि दुकान में कुछ कैश भी रखा हुआ था, जिसको भी चोर ले गए। पुलिस ने सूचना देने के बाद मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।