Friday, April 18th 2025

कोटद्वार में गुरुवार को 06 घंटे रहेगी बिजली गुल, विद्युत विभाग ने जारी की सूचना

कोटद्वार में गुरुवार को 06 घंटे रहेगी बिजली गुल, विद्युत विभाग ने जारी की सूचना

कोटद्वार : गुरुवार को कोटद्वार में 6 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। ऐसे में इनवर्टर से चलने वाले विद्युत उपकरणों का अनावश्यक इस्तेमाल न करें। वही लघु उद्योग से लेकर कुटीर उद्योग चलाने वाले सभी व्यापारियों को भी कल परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।दरअसल विद्युत वितरण खंड, कोटद्वार के अंतर्गत 133 KV उपकेंद्र जशोधरपुर कोटद्वार में मुख्य बस बार सहित तीनों 40 MVA ट्रांसफार्मर पर प्रिवेंटिव मैन्टेननेंस का कार्य किया जाना है। इसलिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33 KV निकलने वाले पोषित समस्त कोटद्वार क्षेत्र और सभी औद्योगिक इकाइयों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। जिसकी सार्वजनिक सूचना विद्युत विभाग द्वारा जारी की गई है और बताया की इस दौरान अपनी वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था भी रखे।