उत्तराखंड के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी जिलों में कई मार्ग अब भी भूस्खलन के कारण बंद हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी जिलों में आज भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश होने का अनुमान गलाया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त के आखिर तक तेज बारिश होने से पर्वतीय जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों में दिन और रात के समय सतर्कता के साथ रहने की हिदायत दी गई है।