Sunday, January 12th 2025

उप सामुदायिक केंद्र बसवाखेडी में दूसरी बार हुई चोरी, पहली चोरी का भी अभी तक नही हुआ खुलासा

उप सामुदायिक केंद्र बसवाखेडी में दूसरी बार हुई चोरी, पहली चोरी का भी अभी तक नही हुआ खुलासा

मंगलौर : कोतवाली मंगलौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बसवाखेडी में बने उप सामुदायिक केंद्र बसवाखेडी में चोरो ने दूसरी बार धावा बोलकर वहां से बैटरी चोरी कर ली हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि उप सामुदायिक केंद्र बसवाखेडी से चोरो ने केंद्र का ताला तोड़कर 02 बैटरी, रजिस्टर और बीपी चेक करने वाली मशीन चोरी कर ली. आपको बताते चले कि कुछ माह पूर्व भी उप सामुदायिक केंद्र से चोरो ने ताला तोड़कर 06 बैटरी चोरी कर ली थी. जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस को दी थी लेकिन अभी तक चोरो का तो पता नही चला. अब देर रात्रि में चोरो ने फिर से उप सामुदायिक केंद्र से 02 बैटरी, रजिस्टर और बीपी चेक करने वाली मशीन को चोरी कर लिया हैं. जिसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.