Sunday, January 5th 2025

कोटद्वार : चौबट्टाखाल तहसील के ग्राम भदूली में रिटायर्ड तहसीलदार के घर में चोरी, मुकदमा दर्ज

कोटद्वार : चौबट्टाखाल तहसील के ग्राम भदूली में रिटायर्ड तहसीलदार के घर में चोरी, मुकदमा दर्ज

कोटद्वार। चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत ग्राम भदूली में अज्ञात ने एक मकान के ताले तोड़ वहां से हजारों की नकदी व लाखों का सामान चोरी कर दिया। पीड़ित सेवानिवृत्त तहसीलदार की ओर से अज्ञात के खिलाफ राजस्व चौकी में मामला दर्ज कराया है। चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत ग्राम भदूली निवासी रामप्रसाद जोशी सेवानिवृत्त तहसीलदार हैं और वर्तमान में कोटद्वार में निवासरत हैं। पैतृक गांव में उनके आवास पर ताला रहता है। गुरुवार को गांव में मौजूद स्वजन ने घर के ताले टूटे होने की जानकारी रामप्रसाद को दी, जिसके बाद वे गुरुवार दोपहर तक गांव पहुंच गए। गांव में उनके आवास के ताले टूटे हुए थे व घर के भीतर पूरा सामान फैला हुआ था। राजस्व उप निरीक्षक अरूण रावत ने बताया कि रामप्रसाद जोशी ने तहरीर में कहा कि उनके घर में 36 हजार की नकदी व करीब तीन लाख का अन्य सामान और गहने रखे हुए थे, जोकि गायब हैं। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।