Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

by Skgnews

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने को तैयार है। राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले पांच दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। खासतौर पर गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग तथा कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना है। इन इलाकों में 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का अलर्ट: सावधानी बरतने की जरूरत

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, निचले इलाकों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने यात्रियों और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

 

related posts