Saturday, December 28th 2024

जनपद स्तरीय स्काउट और गाइड के तृतीय सोपान का हुआ शुभारंभ

जनपद स्तरीय स्काउट और गाइड के तृतीय सोपान का हुआ शुभारंभ
 
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत जानकी नगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भारत स्काउट एवं गाइड के जनपद स्तरीय तृतीय सोपान आरंभ हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा अधिकारी सुदर्शन बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट के अंदर सत्यता, कर्तव्यपरायणता, अनुशासन आदि गुण होने चाहिए। विशिष्ट अतिथि मदन मोहन जोशी ने कहा कि स्काउटिंग व गाइडिंग के लेख कार्यक्रम स्काउट गाइड में नई ऊर्जा पैदा कर उन्हें भावी जीवन के लिए तैयार करते हैं। कार्यक्रम में जयहरीखाल, यमकेश्वर, द्वारीखाल, रिखणीखाल व दुगड्डा के स्काउट गाइड्स प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, जिला सचिव केशर असवाल, जिला कमिश्नर रूपचंद लखेड़ा, शान्ति ध्यानी, राकेश भट्ट, सुशील थलेड़ी, हरीश जोशी और मनमोहन गौनियाल आदि उपस्थित रहे।