Sunday, January 12th 2025

सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
 
लैंसडौन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के सभागार में गुरुवार को सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । महाविद्यालय की आईक्यूएसी के तत्वधान में आयोजिय कार्यक्रम में इस सत्र में समर्थ पोर्टल से प्रवेशित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के जुलाई, अगस्त, सितम्बर में सर्वाधिक उपस्थित छात्र छात्राओं में वाणिज्य संकाय से साक्षी 85.7 प्रतिशत, विज्ञान संकाय से अदीप सिंह 83 प्रतिशत एवं कला संकाय से खुशी 95.4 प्रतिशत के साथ कक्षाओं में उपस्थित रहे । प्राचार्य डॉ लवनी आर राजवंशी ने उन्हें मेडल से सम्मानित किया।
प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण से छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ी है,छात्र छात्राओं के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है जिस हेतु स्नातक प्रथम सेमेस्टर बीए, बीकॉम, बीएससी में अधिकतम उपस्थीति सुनिश्चित करने हेतु इस वर्ष से आइक्यूएसी के तत्वधान में गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ आर के द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि से विद्यार्थियों अधिकाधिक उपस्थिति हेतु प्रोत्साहन मिलेगा।
कार्यक्रम संचालक डॉ उमेश ध्यानी ने बताया कि वर्तमान सत्र से उच्च शिक्षा ने एक प्रवेश, एक प्रक्रिया एक परीक्षा प्रारंभ किया है। उपस्थिती हेतु तीन माप दंडो में 60 से 70 प्रतिशत, 71 से 80 प्रतिशत और 81 से 100 प्रतिशत उपस्थिति का मानक बनाया गया है जिसमें सौरभ कुमार, अलका, मोनिका नेगी ,दिया, साहिल सिंह, आयुष बर्तवाल, सोनिया आदि अपनी अपनी कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थित रहे । बीएससी में नवनीत रावत, कीर्ति, सलोनी, शिल्पी, खुशबू, साक्षी, शीतल तथा बीए में सोनिया, तमन्ना ,रश्मि, ऋतू रावत, लकी, अदिति आदि 80 प्रतिशत उपस्थित रहे।