Monday, December 23rd 2024

उत्तराखंड पुलिस विभाग में शारीरिक परीक्षा को सीएम के निर्देश के बाद बढ़ाया गया आगे, गर्मी को देखते हुए अभ्यर्थियों की मांग पूरी

उत्तराखंड पुलिस विभाग में शारीरिक परीक्षा को सीएम के निर्देश के बाद बढ़ाया गया आगे, गर्मी को देखते हुए अभ्यर्थियों की मांग पूरी

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस विभाग में उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुलनायक एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की सीधी भर्ती हेतु शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 30 जून, 2024 को प्रस्तावित की गई थी।

वर्तमान में हो रही अधिक गर्मी के कारण अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री  से अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा अभ्यर्थियों के अनुरोध को सहानुभूतिपूर्वक स्वीकार करते हुए उपरोक्त शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा को 02 सितंबर, 2024 से कराए जाने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया।

The post उत्तराखंड पुलिस विभाग में शारीरिक परीक्षा को सीएम के निर्देश के बाद बढ़ाया गया आगे, गर्मी को देखते हुए अभ्यर्थियों की मांग पूरी first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.