Friday, January 10th 2025

विभागीय परिसंपत्ति से संबंधित कार्यों की पेंडेंसी शीघ्रता से निपटायें – डीएम डॉ. आशीष चौहान

विभागीय परिसंपत्ति से संबंधित कार्यों की पेंडेंसी शीघ्रता से निपटायें – डीएम डॉ. आशीष चौहान
 
पौड़ी : विभागीय परिसंपत्ति से संबंधित कार्यों की पेंडेंसी शीघ्रता से निपटायें । उपरोक्त दिशा-निर्देश जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विभागों की परिसंपत्तियों को अतिक्रमणमुक्त किये जाने से संबंधित आयोजित वर्चुअल बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने विभिन्न ऐसे विभागों को जिनकी विभागीय परिसंपत्ति के चिन्हीकरण, मैपिंग, अतिक्रमण मुक्तीकरणमुक्त करने की कार्यवाही और टेरिटोरियल अधिकारी की नियुक्ति करने संबंधित कार्य अभी तक शेष हैं तो उन पेंडिंग कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने ऐसे विभागों को जिनको अभी परिसंपत्तियों के मैपिंग और अतिक्रमण मुक्त करने में प्रशिक्षण और सहयोग की जरूरत हैं उनको उचित सहयोग प्रदान करने के उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि तत्काल सभी विभाग अपनी परिसंपत्ति के मैपिंग से लेकर उस अतिक्रमण मुक्त करने व कस्टोडियन (टेरिटोरियल) अधिकारी को नियुक्ति से संबंधित कार्यों को पूर्ण करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वर्चुअल बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।