यूट्यूब फेम कुमाऊँ कमिश्नर आईएएस दीपक रावत का नया गीत सबके मन को रहा भा, “सुन ओ आमा, बुबू, मतदान करी ऊँलां..” गीत लोगों को मतदान के प्रति कर रहा जागरुक
- 19 अप्रैल को होना है उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान
इसी कड़ी में अब कुमाऊँ कमिश्नर एवं वरिष्ठ आईएएस दीपक रावत ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में गीत के जरिये मतदाता को जागरूक करने का प्रयास किया है। वरिष्ठ आईएएस ने सुन ओ आमा, बुबू, मतदान करी ओलां” शीर्षक से गीत रिकॉर्ड किया है जिसे सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। गीत में वह स्थानीय बोली भाषा में समाज के हर तबके युवा, बुजुर्गों, महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। 18 वर्ष के नवयुवाओं को भी वह अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गीत में ‘लोकतंत्र फुल सपोर्ट’ लाइन का इस्तेमाल कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया है।
गौरतलब है कि लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्तराखंड के स्थानीय सेलेब्रिटीज़ से लेकर तमाम बॉलीवुड कलाकार व अन्य पेशों से जुड़े लोग, जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।
The post यूट्यूब फेम कुमाऊँ कमिश्नर आईएएस दीपक रावत का नया गीत सबके मन को रहा भा, “सुन ओ आमा, बुबू, मतदान करी ऊँलां..” गीत लोगों को मतदान के प्रति कर रहा जागरुक first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.