Monday, September 8th 2025

महिला सशक्तिकरण एवं स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन की दिशा में जिला प्रशासन का अभिनव प्रोजेक्ट “हिलासं आउटलेट” जनमानस को समर्पित

महिला सशक्तिकरण एवं स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन की दिशा में जिला प्रशासन का अभिनव प्रोजेक्ट “हिलासं आउटलेट” जनमानस को समर्पित

देहरादून : मुख्यमंत्री ने घण्टाघर क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्मित 04 अत्याधुनिक “हिलांस-कम-किचन आउटलेट्स” का भव्य शुभारंभ किया। यह पहल महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और स्थानीय पहाड़ी उत्पादों के प्रचार-प्रसार को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है। जनपद देहरादून में चार स्थानों पर हिलांस कैंटीनों का लोकार्पण भी किया जा रहा है। जिला प्रशासन देहरादून द्वारा निर्मित ये कैंटीन कलेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चुपानी और आईएसबीटी में स्थापित की गई हैं। ये कैंटीनें न केवल आम लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण वस्तुएँ उपलब्ध करा रही हैं बल्कि स्वयं सहायता समूहों राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी सशक्त बनाने का माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला प्रशासन का प्रयास है। जिला प्रशासन की यह पहल मातृशक्ति के सशक्तिकरण के साथ-साथ लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। राज्य सरकार का लक्ष्य महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाना है, और हिलान्स आउटलेट्स के माध्यम से महिलाओं को न केवल स्वरोजगार का अवसर मिलेगा, बल्कि उत्तराखण्ड के पारंपरिक एवं जैविक उत्पादों को भी नया बाजार भी मिलेगा।