जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति के चक्काजाम का दूसरे दिन भी दिखा असर
कोटद्वार । जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति ने विगत मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया था वहीं बुधवार सुबह से ही उन्होंने चक्का जाम की घोषणा की थी जिसका की बुधवार की सुबह से ही असर देखने को मिला । गुरुवार को कोटद्वार जीएमओयू बस अड्डे से पहाड़ व हरिद्वार जाने वाली कोई भी बस संचालित नहीं हुई बताया कि कोटद्वार, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी से भी जीएमओयू की बसों का संचालन नहीं हुआ। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को जीएमओयू प्रबंधन ने वार्ता करने के लिए बुलाया पर कोई बात नहीं बनी । जिस कारण चक्का जाम जारी रहेगा । वाहन स्वामियों ने निवर्तमान अध्यक्ष पर तानाशाही का आरोप लगाया । बताया कि जब तक हमारी यह मांगे जिन भी वाहनों को बाहर किया हुआ है उन्हें तत्काल रूटों पर संचालित किया जाए। चुनावों को निष्पक्षता एवं वोटिंग के आधार पर करवाया जाएं तथा जिन वाहन स्वामियों की सदस्यता रद्द की गई है उन्हें बहाल किया जाएं तब तक हमारा धरना व चक्का जाम जारी रहेगा ।