Sunday, January 5th 2025

श्री भवानी शंकर आश्रम रुड़की से निकाली गई भव्य कलश यात्रा, 20 से 26 तक होगी श्रीमद भागवत कथा

श्री भवानी शंकर आश्रम रुड़की से निकाली गई भव्य कलश यात्रा, 20 से 26 तक होगी श्रीमद भागवत कथा
रूड़की : श्री भवानी शंकर आश्रम रुड़की से 19 मई को प्रातः 8 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में नगर वासियों ने भाग लिया। आश्रम में सोमवार 20 मई से रविवार 26 मई तक, प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। श्री श्री 1008 महा मण्डलेश्वर स्वामी मैत्रेयी गिरी जी और श्री श्री 1008 महा मण्डलेश्वर डॉक्टर हेमानंद सरस्वती जी भागवत कथा कहेंगी। प्रसाद भंडारा 26 मई, दोपहर 12 बजे होगा। यह आयोजन श्री महन्त रीमा गिरी जी और श्री महन्त त्रिवेणी गिरी जी के पर्यवेक्षण में हो रहा है।