Wednesday, December 25th 2024

उच्च प्राथमिक विद्यालय रौता एक मात्र शिक्षक के भरोसे, छात्रों का भविष्य हो रहा खिलवाड़

उच्च प्राथमिक विद्यालय रौता एक मात्र शिक्षक के भरोसे, छात्रों का भविष्य हो रहा खिलवाड़

-ग्राम प्रधान ने की मांग जल्द हो शिक्षकों की तैनाती, नहीं तो होगा आंदोलन

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय रौता सें शिक्षा विभाग की ओर से एक साथ सात में छह शिक्षकों को बिना किसी प्रतिस्थानीय के स्थानांतरण कर दिया गया है। अब विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। ऐसे में यहां पढ़ने वाले 40 छात्रों का भविष्य असुरक्षित हो गया है। गांव के प्रधान ने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को ज्ञापन भेजकर विद्यालय में स्थानांतरण किये गये शिक्षकों के स्थान पर शिक्षक भेजने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही शिक्षकों की तैनाती नहीं की  जाती है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

ग्राम प्रधान रौता बीरेंद्र सिंह राणा ने कहा जहां सरकार बेटी पढ़ाओ का स्लोगन से समाज को जागरूक करने का काम कर रही है लेकिन उच्च माध्यमिक विद्यालय रौता एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि रौता गांव की जनसंख्या अधिक है और दैनिक मजदूरी करने वालों के बच्चे विद्यालय में पढ़ाते है। उन्होंने कहा मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी का ज्ञापन दिया गया है बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र शिक्षकों की तैनाती की जाए। अगर शिक्षा विभाग की ओर से 15 दिनों के अन्तर्गत शिक्षकों की नियुक्ति नही की गई तो समस्त गांववासी जन आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।