राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 04 नवंबर को होगा आयोजित
श्रीनगर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,उत्तराखंड का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 04 नवंबर को आयोजित किया जायेगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के शिरकत करने की उम्मीद है इसके अलावा प्रख्यात शिक्षाविद एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के एमेरिटस प्रोफेसर चंद्रशेखर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 04 नवंबर को संस्थान के पॉलिटेक्निक परिसर स्थित सभागार में संस्थान के चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। बताया कि महामहिम राज्यपाल ने हमारे निमंत्रण को स्वीकार करते हुए दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गौरवमयी उपस्थिति के लिए सैद्धांतिक रूप में सहमति प्रदान कर दी है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्थान में इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।