Saturday, September 27th 2025

विजय दशमी के पर्व पर बदरीनाथ कपाट बंद होने की तिथि होगी निर्धारित

विजय दशमी के पर्व पर बदरीनाथ कपाट बंद होने की तिथि होगी निर्धारित

गोपेश्वर (चमोली)। शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजय दशमी अर्थात 24 अक्टूबर को पंचांग गणना के बाद निर्धारित की जाएगी। इसके लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि हर वर्ष बदरीनाथ धाम के शीतकाल के लिए कपाट बंद होने की तिथि निर्धारण के दिन विजय दशमी के पर्व पर बदरीनाथ धाम में इस दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है तथा धर्माचार्यो और वेदपाठियों की ओर से बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल की देखरेख में पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित की जाती है। इसके लिए बीकेटीसी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि इस वर्ष भी भारी संख्या में श्रद्धालु इस मौके के गवाह बनेंगे।