Sunday, January 5th 2025

उत्तराखंड : पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, यहां से लूटे थे गहने

उत्तराखंड : पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, यहां से लूटे थे गहने

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 18 मार्च को दो अज्ञात बदमाशों ने प्रवीण वर्मा मालिक दुर्गा ज्वेलर्स पिस्टल दिखाकर उनसे 30 हजार रुपये नकदी और कुछ गहने लेकर फरार हो गए थे। तब से पुलिस बदमाश के बारे में जानकारी जुटा रही थी। गुरुवार रात को सूचना मिली कि ऋषिकेश में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश देहरादून में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। बदमाश जैसे ही बिहारीगढ़ से आशारोड़ी की तरफ दाखिल हुए तो दोनों तरफ से पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।

आशारोड़ी से पहले ही बदमाश ने खुद की घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश की पहचान मनोज सिरोही निवासी पथौली सरधना मेरठ यूपी के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ मेरठ व अन्य जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

लूट की घटना को अंजाम देने के लिए उसने एक बाइक ज्वालापुर से चुराई थी वह भी बरामद कर ली गई है। बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बदमाश के साथ मुठभेड़ की सूचना पाते ही एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुठभेड़ में घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के निर्देश दिए।