भक्त दर्शन महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल ने कीर्तिखाल में चलाया “नशा मुक्त देवभूमि” अभियान

जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल की एंटी ड्रग सेल इकाई द्वारा “नशा मुक्त देवभूमि” जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कीर्तिखाल बाजार में व्यवसायियों और वाहन चालकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया गया।
अभियान की मुख्य गतिविधियाँ
- जनसंवाद एवं जागरूकता शिविर : महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बाजार में उपस्थित लोगों से संवाद किया, नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक हानियों के बारे में बताया ।
- वाहन चालकों को शामिल करना : विशेष रूप से वाहन चालकों को नशे के दौरान गाड़ी चलाने के खतरों से अवगत कराया गया और उन्हें सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया गया ।
- सामुदायिक सहभागिता : अभियान में स्थानीय व्यापारियों और युवाओं को शामिल करते हुए नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया गया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य समाज के विभिन्न वर्गों को नशे के खिलाफ एकजुट करना और युवाओं को इसके दुष्परिणामों के प्रति सचेत करना था। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. एल आर राजवंशी द्वारा बताया गया कि ऐसे अभियानों से नशामुक्ति के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ती है और लोगों को सही मार्गदर्शन मिलता है । महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल इकाई इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की योजना बना रही है, ताकि नशामुक्ति का संदेश गाँव-गाँव तक पहुँचाया जा सके ।
कार्यक्रम के संचालन एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ. वीके सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापक डॉ. वंदना ध्यानी, डॉ. अजय रावत, वरुण कुमार, डॉ. प्रीति रावत और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे अभियान को व्यापक सफलता मिली।
