Thursday, December 19th 2024

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन का 26वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन का 26वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न
 
लैंसडाउन  । आर्मी पब्लिक स्कूल में द्विदिवसीय वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम सुरजन ऑडीटोरियम जीआरआरसी में  बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर वीएम चौधरी कंमाडेन्ट जीआरआरसी, फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्षा तृप्ति चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शीर्षक अनसंग हीरोज ऑफ गढ़वाल था। जिसमे विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित राइफलमैन गब्बर सिंह की शौर्य गाथा, विक्टोरिया क्रॉस नायक दरबान सिंह नेगी के अभूतपूर्व साहस, महावीर चक्र राइफल मैन जसवंत सिंह रावत के बलिदान व अशोक चक्र नायक भवानी दत्त जोशी के शौर्य व बलिदान की कहानियो को नृत्य नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया।
कार्यक्रम में कक्षा एक और दो के 35 छात्र छात्राओं ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी नृत्य, कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवी के 45 छात्र छात्राओं ने गढ़वाली गीत ओटुआ बेलणा में शानदार प्रस्तुति दी गई। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने गढ़वाली नृत्य ता छुमा और मंडान, तेरी मिट्टी में मिल जावा, नैना अश्क न हो व छल्ला गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। नाटक का निर्देशन विद्यालय के संगीत अध्यापक प्रशांत थापा ने किया व सभी शिक्षकों द्वारा असिस्ट किया गया। विभिन्न गतिविधियों में प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी शिवाजी सदन को और द्वितीय सदन की ट्रॉफी सुभाष हाउस को दिया गया। चेयरमैन ट्रॉफी कक्षा बारहवीं को दी गई।
वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विद्यालय की पिछले सत्र की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए, आने वाले समय में विद्यालय में  शिक्षा स्तर को बढ़ाने एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। जीआरआरसी द्वारा प्रदत्त 25 हजार की वार्षिक स्कॉलरशिप  बोर्ड एग्जाम में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रदान की गई व 1 लाख रुपए की स्कोलरशिप गृह परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रदान की गई। हाईएस्ट स्कोर स्कॉलरशिप के लिए प्राइमरी की चेल्सी रावत को 99.65 जूनियर वर्ग में अनुकृति बिष्ट 97.40 और सीनियर वर्ग में   हेमंत कंडारी 95.80 को दिया गया। आर्मी पब्लिक स्कूल विद्यालय में पहली बार एक्कम फाउंडेशन मुंबई ने 11 विद्यार्थियों को 2023- 24 के लिए पूरे वर्ष की 90 प्रतिशत फीस दी गई ।
वार्षिक समारोह में सभी वर्ग की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया वार्षिकोत्सव में बड़ी संख्या में अभिभावकों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। अंत में अपने संबोधन में ब्रिगेडियर वीएम चौधरी ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी उन्हें अच्छे प्रदर्शन करने के लिए  उत्साहवर्धन किया । उन्होंने कहा कि बच्चों में अनोखी प्रतिभा होती है तथा सभी को देश के प्रति ईमानदार रहने के लिए प्रेरित किया ।