Sunday, November 24th 2024

चमोली : महिला समूहों का दस दिवसीय मोमबत्ती, अगरबत्ती प्रशिक्षण शुरू

चमोली : महिला समूहों का दस दिवसीय मोमबत्ती, अगरबत्ती प्रशिक्षण शुरू

कर्णप्रयाग  (चमोली)। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी गोपेश्वर की ओर से चमोली जिले कर्णप्रयाग विकास खंड के लंगासू  महिला समूहों का दस दिवसीय मोमबत्ती, अगरबत्ती ओर धूपबत्ती निर्माण प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया है।

प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए आरसेटी के ब्लॉक करणप्रयाग में 10 दिवसीय मोमबत्ती अगरबत्ती धूपबत्ती प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए आर सेटी के निदेशक मनोहर सिंह असवाल ने कहा कि जल्द ही प्रकाश पर्व दीपवाली का त्यौहार आने वाला है। दीपावली में दीपमाला के मोमबत्ती और लक्ष्मी पूजन के लिए अगरबत्ती और धूपबत्ती की बिक्री होती है ऐसे समय में यदि स्थानीय स्तर पर महिला समूहों के माध्यम से इस प्रशिक्षण के बाद बाजार में मोमबत्ती और अगरबत्ती आपूर्ति करती है तो उन्हें काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण बाद सरकार की योजना के अनुसार महिलाओ को स्वरोजगार शुरू करने के लिए बैंक से ऋण भी मुहैया करवाया जाएगा। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर देवेन्द्र सिंह राणा, चंद्रमोहन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।