Tuesday, January 14th 2025

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर ललित मोहन जोशी को किया सम्मानित

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर ललित मोहन जोशी को किया सम्मानित
देहरादून : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभाग अध्यक्ष, सितारगंज जिला उधम सिंह नगर निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर ललित मोहन जोशी को वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने देहरादून में किया सम्मानित । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के विभाग अध्यक्ष ललित मोहन जोशी को वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के यंग अल्युमिनाई अवार्ड इंजीनियरिंग 2024 से वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा सम्मानित किया गया । 
असिस्टेंट प्रोफेसर ललित मोहन जोशी को यह सम्मान 07 वर्षों के शोध कार्यों, अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र (Scopus & SCI Index) प्रस्तुत एवं प्रकाशन करने, 19 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक संस्थाओं की सदस्यता, पेटेंट प्रकाशन, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को पूर्ण करने एवं अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित एवं उनमें प्रतिभाग करने हेतु दिया गया । इससे पहले भी नवंबर 2023 में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान से भी ललित मोहन जोशी को नवाजा गया है ।