Wednesday, January 8th 2025

योगनगरी ऋषिकेश पहुंचे सुपर स्टार रजनीकांत

योगनगरी ऋषिकेश पहुंचे सुपर स्टार रजनीकांत

ऋषिकेश : दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत आज उत्तराखंड पहुंचे। उत्तराखंड पहुंचे हैं। बीते कल वह इंडिगो फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहा से वह योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि वह 15 अगस्त तक उत्तराखंड में ही रहेंगे। अपनी आने वाली फिल्म जेलर की रिलीज से एक दिन पहले रजनीकांत ऋषिकेश पहुंचे। आज से उनकी फिल्म जेलर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसका ट्रेलर कुछ दिन पहले ही जारी हुआ था। फिल्म की रिलीज से पहले रजनीकांत के फैंस में उनकी फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। इससे पूर्व एयरपोर्ट पर रजनीकांत के प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। जिसके बाद रजनीकांत अपने कुछ दोस्तों के साथ ऋषिकेश स्थित शिवानंद आश्रम पहुंचे। सुपर स्टार रजनीकांत बुधवार शाम करीब पांच बजे मुनि की रेती स्थित दयानंद आश्रम पहुंचे। जहा आश्रम में पहले से उपस्थित ऋषिकुमारों ने उनका स्वागत किया। आश्रम में रजनीकांत ने स्वामी दयानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद आश्रम के पूर्व अध्यक्ष स्वामी शुद्धानंद से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। सूत्रों के मुताबिक अगर मौसम साफ रहा तो वह केदारनाथ धाम भी जाएंगे।