Saturday, August 30th 2025

सुनीता ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद

सुनीता ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद

पोखरी (चमोली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चमोली जिले के जिला पंचायत के सलना वार्ड से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुनीता रड़वाल ने मतदाताओं से संपर्क कर आशीर्वाद मांगा।

जिला पंचायत के सलना वार्ड से सदस्य का चुनाव लड़ रही सुनीता रड़वाल ने सेम, सांकरी, नैल, त्रिशूला, भदूडा, संगुड, खाल, भिकोन, डामक, पाव समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि यदि उनके आशीर्वाद से उन्हें क्षेत्र की जनता का सेवा करने को मौका मिला तो वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि सलना वार्ड के पूर्व के जीते हुए सदस्यों ने किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया और मौजूदा समय में यहां की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क की स्थिति काफी खास्ताहाल बनी हुई है। इसके लिए पूर्ववर्ती सदस्य काफी हद तक जिम्मेदार हैं। उनका प्रयास रहेगा की क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। इस दौरान उनके साथ चन्द्रकला देवी, गुड्डी देवी, केएल रडवाल, जयलाल, इन्द्रप्रकाश रडवाल, शांति देवी, आशा देवी आदि मौजूद रहे।