उत्तरकाशी : जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने सुनील थपलियाल
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित जिला पत्रकार संघ का द्वार्षिक चुनाव हुआ। जिसमें सुनील थपलियाल निर्विरोध अध्यक्ष बने l चुनाव संपन्न करने के लिए जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा चयन किया गया । वरिष्ठ लोगों की देखरेख में, निर्विवाद एवं निर्विरोध हुई चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहसचिव, सचिव के पदों पर तथा कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआl
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला उपस्थित ने नव गठित कार्यकाणी के सदस्यों को शपथ दिलाई l उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा उठाई गई मुद्दों और पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है उन्होंने कहा जिले के संबंध में प्रकाशित महत्वपूर्ण समाचारों पर विभागों के द्वारा की गई कार्रवाई की जन शिकायत निवारण दिवस पर निर्धारित समीक्षा की जाएगी और जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का गठन करने के साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पत्रकारों की समस्याओं का तत्परता से समाधान हो, जिला पत्रकार संघ की नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया की विश्वसनीयता के चलते सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में मददगार होने के साथी शासन प्रशासन के कामकाज की दिशा और प्राथमिकताओं को तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है l गंगा जमुना की भांति उत्तरकाशी जिले के हर क्षेत्र में उज्जवल और निर्मल छवि बने इसके लिए सभी लोगों वर्गों व संगठनों को अपने-अपनी कार्य क्षेत्र में ईमानदारी और कर्मठता के साथ कम करना होगा l
पत्रकारों के बीमा, तहसील स्तर पर मान्यता तथा उच्च स्तर से संबंधित प्रकरणों को उच्च अधिकारियों का शासन को संदर्भित किया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्थाई समिति का पुनर्गठन कर इसकी नियमित बैठक आयोजित की जाएगी जिले के संबंध में प्रकाशित महत्वपूर्ण समाचारों पर विभागों के द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को आयोजित होने वाली जन शिकायत निवारण दिवस पर समीक्षा की जाएगी l इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील थपलियाल और महासचिव सुरेंद्र नौटियाल ने भी विचार रखें, गोष्ठी में सुदूरवर्ती आराकोट से लेकर गंगोत्री तक के सभी पत्रकार उपस्थित रहे l