Home उत्तराखण्ड सीबीएसई आर्चरी नॉर्थ जोन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कोटद्वार स्टेडियम के छात्रों ने जीते पांच स्वर्ण, चार रजत व दो कांस्य पदक

सीबीएसई आर्चरी नॉर्थ जोन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कोटद्वार स्टेडियम के छात्रों ने जीते पांच स्वर्ण, चार रजत व दो कांस्य पदक

by Skgnews
 
कोटद्वार। हरिद्वार में आयोजित सीबीएसई आर्चरी नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में कोटद्वार स्टेडियम के खिलाड़ियों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरते हुए पांच स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीत स्टेडियम और क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं नौ खिलाड़ियों का चयन सीबीएसई राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 5 से 10 नवंबर तक बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में आयोजित होगी।
स्टेडियम प्रभारी और ऑर्चरी कोच संदीप डुकलान ने बताया कि हरिद्वार में 16 से 18 अक्तूबर तक शांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई आर्चरी नॉर्थ जोन चैंपियनशिप प्रतियोगिता अंडर-14 रिकर्व राउंड में हैरिटेज एकेडमी कोटद्वार की खिलाड़ी निकुंज पुनिया और ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल के सूर्या भट्ट, अंडर-17 में मानसी डुकलान और अंडर-19 में शिवानी नेगी ने एक- एक स्वर्ण पदक जीते। अंडर-17 कंपाउड राउंड में हैरिटेज के नवनीत सिंह और कीर्तिका की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।इसके अलावा अंडर-17 रिकर्व राउंड में हैरिटेज एकेडमी की शिवानी नेगी, अंडर-17 कंपाउड राउंड नवनीत सिंह और कीर्तिका, अंडर-19 रिकर्व राउंड में एमकेवीएन की अनुराधा भारद्वाज ने रजत पदक जीता। अंडर-17 रिकर्व राउंड में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल चारू भट्ट, अंडर-19 कंपाउड राउंड में आरपी पब्लिक स्कूल के वंश क्षेत्री ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने स्टेडियम के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।


related posts