Tuesday, January 7th 2025

शैक्षिक भ्रमण में छात्राओं ने सीखे होटल मैनेजमेंट के गुर

शैक्षिक भ्रमण में छात्राओं ने सीखे होटल मैनेजमेंट के गुर
 
कोटद्वार। इंस्‍टीट़़्रयूट ऑफ हास्‍पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज की ओर से आयोजित करयिर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत शहीद लांस नायक धनवीर सिहं राणा राजकीय बालिका इंटर कालेज कलालघाटी की छात्राओं ने संस्‍थान का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने होटल मैनेजमेंट के गुर सीखे।
बुधवार को बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित संस्‍थान में पहुंचीं कक्षा 12वीं की छात्राओं को होटल मैनेजमेंट विभाग के प्राध्‍यापक टेकचंद कुंवर ने पांच सितारा होटल में बनाए जाने वाले सूप और सैंडविच बनाना सिखाया। प्रध्‍यापक अनुज नेगी और गुरदीप सिंह ने छात्राओं को मॉकटेल बनाने की‍ विधि बताई। इसके बाद संस्‍थान के एडमिशन अधिकारी विजय पंत ने छात्राओं को बैचलर ऑफ‍ बिजनेस मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन, बैचलर इन कंप्‍यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन टैक्‍नालॉजी, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट और सीएचएम कोर्स की जानकारी दी। संस्‍थान की कर्मी मोनिका वेदवाल और फरहद जहां ने छात्राओं को संस्‍थान का भ्रमण कराया।
इस अवसर पर संस्थान के ईडी अजयराज नेगी ने कहा कि युवाओं को 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आगे रोजगार करने के‍ लिए कोर्स की जानकारी नहीं होती है। ऐसे में वे जानकारी के आभाव में नौकरी के लिए भटकते रहते हैं। युवाओं को उनके भविष्‍य के लिए संस्‍थान की ओर से उन्‍हें करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के माध्‍यम से रोजगार परक कोर्स की जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर संस्‍थान के संस्‍थान के डायरेक्‍टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, जीआईसी की शिक्षिका किरन अग्रवाल, उषा रावत, कैप्‍टन एसपी चमोली आदि मौजूद रहे।