Friday, January 10th 2025

एसजीआरआर पैरामेडिकल कॉलेज के फ्रेशर्स डे समारोह में छात्रो ने मचाया धमाल

एसजीआरआर पैरामेडिकल कॉलेज के फ्रेशर्स डे समारोह में छात्रो ने मचाया धमाल

कोटद्वार : पदमपुर स्थित एसजीआरआर पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में फ्रेशर्स का स्वागत समारोह ‘फ्रेशर्स डे 2023-आगाज’ मनाया गया। नये छात्रों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद छात्रों ने संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां दीं। यह नवागंतुको द्वारा प्रतिभा का एक शानदार प्रदर्शन था, रैंप वॉक, गायन, गढ़वाली नृत्य, मिमिकरी आदि जैसी कई प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया, जिससे पंडाल में बैठे सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गये।

कार्यक्रम की शुरूवात प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होनें कहा कि यह कार्यक्रम वास्तव में नवागंतुकों के लिए प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच हैं। आपको जीवन में पूरी सीढ़ी देखने की ज़रूरत नहीं है, बस अपनी यात्रा आत्मविश्वास और ईमानदारी से पूरे समर्पण के साथ कदम दर कदम शुरू करने की आवश्यकता है। आप सभी प्रतिभाशाली हैं और दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं। हमेशा खुद पर विश्वास रखें और अपने सपनों को कभी न छोड़ें।

कॉलेज प्रबंधन ने नवागंतुकों का हार्दिक स्वागत किया और चाहा कि युवा अपने लक्ष्यों की दिशा में काम करें और अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत के महत्व को सीखना पसंद करें। ‘फ्रेशर्स डे 2023-आगाज’ में मिस्टर फ्रेशर हर्षित थपलियाल, मिस फ्रेशर प्रियांशी, मिस स्पार्क तनीशा रावत, मिस्टर स्पार्क शिवम राणा चुने गए। इस मौके पर प्रणव राज बमराड़ा, ऋतु उनियाल, डॉ. शिवी शर्मा, ओशिन जोशी, डॉ. कुनाल बिजलवाण, अखिल भारद्वाज, अंकित भारद्वाज, नीरज बिष्ट, कमल, आशीष, सुधीर, पूनम, अभिषेक, शशि आदि मौजूद रहे।