छात्रसंघ ने विभिन्न समस्याओं के संबंध में कुलपति को प्रेषित किया ज्ञापन
कोटद्वार। छात्रसंघ सचिव शुभम सुयाल के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से कुलपति, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विवि को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें छात्रसंघ सचिव ने विवि प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नया शैक्षणिक सत्र 2023-24 के प्रारम्भ हो जाने के बावजूद अभी तक विवि ने स्टॉर्ट्स स्पोर्ट्स कैलेन्डर जारी नहीं किया, जोकि छात्रों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हैं। विवि ने पूर्व में छात्रसंघ अध्यक्ष व सचिव को छात्रहितों में एक कर्मचारी विवि में नियुक्ति हेतु आश्वासन दिया गया था जिस पर भी अभी तक कोई कार्यावाही नहीं की गई हैं। विवि द्वारा माह पूर्व बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के बावजूद प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की हैं जिससे की सत्र में देरी हो रही हैं । इन्हीं सब मांगो को लेकर ज्ञापन दिया व मांगे पूरी न होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी । इस मौके पर मंदीप, अम्बिका बेबनी, सपना सैनी, आयुष, पारस, आदि छात्र उपस्थित रहें।