Home उत्तराखण्ड थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पेक्टर, एसपी GRP IPS तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार

थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पेक्टर, एसपी GRP IPS तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार

by Skgnews
  • थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पेक्टर, SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार
  • 2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को पीपिंग सेरेमनी के दौरान तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई
  • मिष्ठान वितरण के दौरान समस्त जीआरपी परिवार ने दी भविष्य हेतु शुभकामनाएं

हरिद्वार : जीआरपी (रेलवे पुलिस) देहरादून के थानाध्यक्ष अशोक कुमार को आज पदोन्नति का तोहफा मिला। उन्हें उप निरीक्षक से निरीक्षक (इंस्पेक्टर) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस अवसर पर एसपी रेलवेज (GRP) तृप्ति भट्ट ने उन्हें कंधों पर तीसरा स्टार “बैच” लगाकर सम्मानित किया और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्हें बधाई दी।

एसपी जीआरपी IPS तृप्ति भट्ट द्वारा थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार को उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर कंधे पर तीसरा स्टार “बैच” लगाकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शुभकामनायें दी गई। “पीपिंग सेरेमनी” के दौरान अशोक कुमार को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने उन्हें बधाई दी। अशोक कुमार वर्ष 2008 बैच के सीधी भर्ती के उपनिरीक्षक हैं जो काम की अच्छी जानकारी एवं अपने मधुर व्यवहार के कारण पूरे स्टाफ में लोकप्रिय हैं। मिष्ठान वितरण के दौरान समस्त जीआरपी पुलिस परिवार द्वारा अशोक कुमार को उनके अग्रिम सुनहरे भविष्य हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गईं।

 

related posts