Home उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग में राज्यस्तर को चार छात्रों की टीम का चयन

प्रीमियर लीग में राज्यस्तर को चार छात्रों की टीम का चयन

by Skgnews

गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग में शीर्ष 4 छात्रों की टीम का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। जीआईसी गोपेश्वर में आयोजित प्रीमियर लीग के तहत जनपद स्तरीय आयोजन में 7 विकास खंडों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इनकी एमसीयू स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद विजुअल, बर्जर, रैपिड फायर आदि राउंड के तहत शीर्ष 4 छात्रों की टीम का राज्यस्तर के लिए चयन हुआ। इनमें दशोली के निशांत पंत व आदित्य बुटोला, कर्णप्रयाग के प्रिंस भंडारी तथा गैरसैण के अभिषेक सिंह शामिल हैं। क्विज के विभिन्न राउंडों का भी मूल्यांकन इस दौरान किया गया। इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार उप्रेती ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रधानाचार्य केबी सिंह ने सभी बाल वैज्ञानिकों  तथा मार्गदर्शक शिक्षकों समेत प्रतिभागियों, मूल्यांकनकर्ताओं तथा शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। जिला समन्वयक नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विभिन्न राउंडों का मूल्यांकन अनूप खंडूरी, डा. प्रताप बिष्ट, मनमोहन खाली, आशीष भंडारी, दीवान सिंह नेगी, ओपी पुरोहित, किरन भट्ट व सोनी बिष्ट ने किया। इस दौरान आरके थपलियाल, अकादमिक समन्वयक वाईएस चौहान, एनसीएससी जिला समन्वयक राजेंद्र प्रसाद थपलियाल आदि मौजूद रहे।

 

related posts