Thursday, January 9th 2025

राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में  समाजशास्त्र विभाग ने राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ जानकी पंवार की अध्यक्षता में समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार एवं प्रतियोगिता आयोजित समिति के सदस्य डॉ श्रद्धा सिंह, डॉ सुरेखा घिल्डियाल के निर्देशन में संविधान दिवस के अवसर पर रविवार को राज्य- स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य  के हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर, श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी कैंपस ऋषिकेश, राजकीय महाविद्यालय रायपुर देहरादून, राजकीय महाविद्यालय पौखाल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर, राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गैरसैंण, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट, राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगुस्तमुनि, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय महाविद्यालय पाबो, राजकीय इण्टर कॉलेज लैंसडोन, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी आदि महाविद्यालयों, संस्थानों, कॉलेज के छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता में आकांक्षा, शालिनी बीए प्रथम सेमेस्टर एवं शुभम कुमार बीकॉम तृतीय वर्ष राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, खुशी बीएससी प्रथम सेमेस्टर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चमोली, शीतल बर्थवाल बीए प्रथम सेमेस्टर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, मानसी डोबरियाल बीएससी प्रथम सेमेस्टर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, आरजू बीएससी तृतीय सेमेस्टर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, महक मिंगवाल  राजकीय महाविद्यालय रायपुर देहरादून के छात्र, छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले एवं स्थान प्राप्त छात्र, छात्राओं को संविधान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्राचार्या ने कहा कि  महाविद्यालय स्तर पर इस तरह की राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन होने से छात्र-छात्राओं में कॉम्पटीशन की भावना पैदा होती है, निश्चित ही इस तरह की प्रतियोगिता से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को लाभ मिलता है। प्राचार्या ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता कराने वाले  महाविद्यालय के प्राध्यापकों को भी बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी छात्र हित में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करते रहे ताकि दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सके।