Sunday, January 19th 2025

प्रदेश सरकार रोजगार सृजन के क्षेत्र में कर रही है बेहतर कार्य – प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी

प्रदेश सरकार रोजगार सृजन के क्षेत्र में कर रही है बेहतर कार्य – प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी
 
कोटद्वार। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कारण ही आज भाजपा पार्टी अपने शिखर पर है। कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही पार्टी को लगातार मजबूती मिल रही है, जो पार्टी के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने बताया कि पार्टी के संगठनात्मक जिला कोटद्वार के भवन का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10 नवम्बर को करेंगे । कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व प्रदेश के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सीएम के प्रयासों से ही जमरानी बांध के निर्माण के लिए 1553 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रधान मंत्री द्वारा दी गई है। इस परियोजना को 2028 में पूर्ण करने का लक्ष्य किया गया है। कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार सृजन के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रही है।कार्यक्रम में मण्डी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, ऋषि कण्डवाल, विजय लखेड़ा, शान्तनु रावत, प्रकीर्ण नेगी, अनिल रावत, मनोज पांथरी, हरी सिंह पुण्डीर, पंकज भाटिया, पिंकी खन्तवाल, सुनीता कोटनाला, आशीष रावत और मोहन सिंह नेगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।