Wednesday, January 8th 2025

स्टेट एक्सपेंडिचर नोडल मनमोहन मैनाली ने जिले की विभिन्न अंतर्जनपदीय तथा अंतराज्य सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्टों का किया स्थलीय निरीक्षण

स्टेट एक्सपेंडिचर नोडल मनमोहन मैनाली ने जिले की विभिन्न अंतर्जनपदीय तथा अंतराज्य सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्टों का किया स्थलीय निरीक्षण
हरिद्वार : स्टेट एक्सपेंडिचर नोडल मनमोहन मैनाली ने जनपद के विभिन्न अंतर्जनपदीय तथा अंतराज्य सीमाओं पर स्थापित चेकोस्टों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेक पोस्टों पर तैनात टीमों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि मतदान के दृष्टिगत आगमी समय बहुत ही ज्यादा संवेदनशील है। टीमें सभी चेक पोस्टों पर प्रतिदिन 24 घटने तैनात रहे, पहली टीम चेक पोस्ट तभी छोड़े जब दूसरी टीम पहुंच जाएं। उन्होंने पुलिस, आबकारी, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी सहित सभी सभी प्रवर्तन टीमों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा सूचनाओं का आदान प्रदान समय से करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मॉनिटरिंग गहनता से की जाए, तथा शिकायत मिलने पर तत्काल एक्शन लिया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में प्रलोभन एवम धनबल आदि के आधार पर निर्वाचन प्रक्रिया बाधित न हों, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने आबकारी कंट्रोल रूम पहुंचकर आधुनिक तकनीकि के स्थापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जनपद में स्थापित मदिरा की दुकानों, चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित क्षेत्र में तैनात टीमों को दूरभाष से निर्देश देते हुए सीसीटीवी के सामने बुलाकर टीमों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी सहित निर्वाचन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी पवन सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।