Saturday, January 11th 2025

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक हुई आयोजित

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक हुई आयोजित
 
कोटद्वार । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की कोटद्वार व दुगड्डा शाखा की बैठक का आयोजन राजकीय कन्या इंटर कालेज में किया गया। बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की गई। बैठक में परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने पदोन्नति में शिथिलीकरण व्यवस्था को बहाल किए जाने और 10, 16 व 26 वर्ष की संतोषजनक सेवा पर एसीपी का लाभ दिए जाने की मांग की। पुरानी पेंशन बहाली संगठन के जिला मंत्री अनूप जदली ने वर्ष 2005 के बाद नियुक्त सभी कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की । बैठक में आईटीआई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, श्याम सिंह गोडियाल, प्रकाश चौधरी, भारत सिंह बिष्ट, नारायण सिंह, मुनेश शर्मा, नरेंद्र सिंह और विजय चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।