Thursday, January 9th 2025

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने निरीक्षक और सब इंस्पेक्टर के किये स्थानान्तरण, देखें सूचि

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने निरीक्षक और सब इंस्पेक्टर के किये स्थानान्तरण, देखें सूचि

रुद्रपुर : एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कई कोतवाली प्रभारियों के साथ ही उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर को लाइन भेजा है। वहीं, PRO इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार को रुद्रपुर कोतवाल बनाया है। इसके अलावा कई उपनिरीक्षकों के भी तबादले हुए हैं।

देर रात जारी हुई तबादला सूची में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने वाचक पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह को बाजपुर का एसएसआई, SSI बाजपुर गोविंद मेहता को बरहैनी चौकी इंचार्ज, बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट को थाना आईटीआई, दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत को वाचक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, प्रभारी डीसीआरबी सुरेन्दर सिंह को दोराहा चौकी इंचार्ज, चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर पट्टी विजय सिंह को प्रभारी चौकी आदर्श कालोनी रुद्रपुर बनाया है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने SSI रुद्रपुर अर्जुन गोस्वामी को चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर पट्टी, प्रभारी चौकी कटोराताल काशीपुर नवीन बुधानी को रम्पुरा चौकी इंचार्ज रुद्रपुर, रम्पुरा चौकी इंचार्ज केसी आर्य को एसएसआई रुद्रपुर, पुलिस लाइन उपनिरीक्षक विपुल जोशी को प्रभारी कटोराताल काशीपुर, रुद्रपुर बाजार चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा को प्रभारी चौकी पतरामपुर जसपुर, पतरामपुर से भूपाल राम को काशीपुर कोतवाली बनाया गया है।

इसके अलावा प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ जीवन चुफाल को थाना आईटीआई, साइबर सेल से अरविंद बहुगुणा को प्रभारी चौकी आवास विकास रुद्रपुर, आवास विकास चौकी इंचार्ज नीमा बोहरा को प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रिणी चौहान को किच्छा, पुलिस लाइन से सुरेंद्र रिंगवाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, उपनिरीक्षक बबीता को किच्छा से सितारगंज, गोल्डी घुघत्याल को सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप, धीरेन्द्र परिहार पंतनगर से बाजपुर, प्रकाश राम विश्वकर्मा पुलिस लाइन से सिडकुल चौकी पंतनगर और उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल को पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता भेजा