एसएसपी अजय सिंह द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए स्वामी शिवानंद मातृसदन आश्रम के विरुद्ध षडयंत्र सम्बन्धी प्रेस वार्ता पर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में गठित किया जांच दल
जांच टीम में 06 अधिकारी/कर्मचारी रहेंगे सम्मलित, सात दिवस के भीतर देनी होगी जांच रिपोर्ट
हरिद्वार : परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद द्वारा 02 सितम्बर 2023 को प्रेस वार्ता कर मातृ सदन आश्रम के विरूद्ध षड़यंत्र करने आदि वक्तव्य दिये गये थे जो 03 सितम्बर 2023 के समाचार पत्रों में “एस०आई०टी० गठित कर मामले की करायें जांच” खबर प्रकाशित हुई , का एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुये प्रकरण के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात हरिद्वार रेखा यादव के पर्यवेक्षण में जांच दल का गठन किया गया। प्रकरण में पर्यवेक्षण अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपराध को सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर 07 दिवस के भीतर जांच आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिससे कि प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा सके।
जांच कर रही टीम
- रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात हरिद्वार (जांच प्रभारी)
- जुही मनराल, क्षेत्राधिकारी नगर, हरिद्वार।
- मनोज भारद्वाज, निरीक्षक, एलआईयू हरिद्वार
- नितेश शर्मा, थानाध्यक्ष कनखल, हरिद्वार
- 02 आरक्षी, आपराधिक अभिसूचना इकाई हरिद्वार से